ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी (Eagle Eye Shooting Sports Academy) के निशानेबाजों (Shooters) ने 22वीं प्री. यूपी स्टेट चैम्पियनशिप (Pre. UP State Championship) में एक स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक सहित छह पदक (Medal) जीते हैं। इसमें प्रदर्शन के आधार पर अकादमी के 28 निशानेबाजों ने 5 जुलाई से दिल्ली (Delhi) में आयोजित स्टेट चैम्पियनशिप के लिये जगह पक्की कर ली है।
अकादमी के पिस्टल कोच विजय चंदेल और राइफल कोच फरीद सिद्दीकी ने रविवार को बताया कि अयोध्या में 10 से 13 जून तक आयोजित चैम्पियनशिप में व्यक्तिगत स्पर्धा में ईगल आई की निशानेबाज अर्चना पॉल ने स्वर्ण, खुशबू देवी व सार्थक ने रजत और दिव्यांशी, आयुषी वर्मा एवं आशुतोष मिश्र ने कांस्य पदक जीता है।
वहीं, राजधानी रायपुर में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ रीजन और यूनियन क्लब रायपुर के तत्वावधान में 1 मई से 15 जून तक रायपुर के यूनियन क्लब मोती बाग चौक में मेगा समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिला। इस मेगा समर कैंप का समापन रविवार 16 जून को हुआ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छग सरकार के खेल मंत्री टंक राम वर्मा, पूर्व लोकसभा सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, संत युधिष्ठिर लाल शामिल हुए। कार्यक्रम के आयोजक सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ रीजन के अध्यक्ष ललित जैसिंह और यूनियन क्लब के अध्यक्ष व छग टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा हैं। समापन समारोह में सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community