शिमला ने जीता अखिल भारतीय अंतर विवि महिला कबड्डी प्रतियोगिता, फाइनल में इस विवि को दी मात!

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की टीम ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी महिला प्रतियोगिता के फाइनल में खिताबी जीत दर्ज की।

132

गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय की मेजबानी में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का समापन 6 मार्च को खेल स्टेडियम में हुआ। खिताबी भिड़ंत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और एच पी विश्वविद्यालय शिमला के मध्य हुआ, जिसमें एचपी शिमला की टीम ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को 36-24 से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की।

इनडोर स्टेडियम में 6 मार्च को हुए फाइनल मुकाबले के लिए खेल प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा और सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते देखे गए। फाइनल मैच में एचपी यूनिवर्सिटी शिमला की टीम ने मुकाबले में पहले दौर से ही बढ़त बनाए रखी जो अंत तक बनी रही।

ये भी पढ़ें – ऐसा हुआ जब प्रधानमंत्री अचानक कैंट स्टेशन पहुंचे… वीडियो देखें

कुरुक्षेत्र की टीम को मिला 36- 24 से के अंतर से विजेता का खिताब जीता
बीच में एक बार कुरुक्षेत्र जरूर थोड़ी मजबूत नजर आई, लेकिन बाद में फिर से शिमला की टीम कुरुक्षेत्र की टीम पर हावी हुई और अंत में उसने कुरुक्षेत्र की टीम को 36- 24 से के अंतर से विजेता का खिताब जीत लिया। उपस्थित अतिथियों जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, गढ़ी प्रधान कांता भील, उप जिला प्रमुख विकास बामणिया, कुलपति प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी अन्य अतिथियों ने विजेता टीम को ट्रॉफी दी। साथ ही कुरुक्षेत्र को भी रनअप टॉफी दी गई। खेल में व्यक्तिगत तौर पर भी उनके अच्छे खेल के चलते खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया

विश्वविद्यालय महिला कबड्डी के आयोजन को लेकर उत्साहित
इस चार दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी के आयोजन को लेकर उत्साह बना हुआ था और फाइनल मैच आते-आते उत्साह चरम पर पहुंच गया और विश्वविद्यालय की ओर से बेहतरीन व्यवस्था के चलते प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

 कबड्डी खेल को बढ़ावा देना उद्देश्य
गोविंद गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी ने आशा व्यक्त की है कि इस प्रतियोगिता के चलते क्षेत्र में कबड्डी खेल को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र की बालिकाएं भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में आने वाले समय में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.