इंडिया मास्टर्स (India Masters) ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 (International Masters League 2025) ट्रॉफी जीत ली है। इंडिया मास्टर्स ने यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नेतृत्व में हासिल की है। वेस्टइंडीज मास्टर्स (West Indies Masters) ने इंडिया मास्टर्स को जीत (Victory) के लिए 149 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत ने यह चुनौती 17 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से पूरी कर ली। भारत ने 17.1 ओवर में 149 रन बनाए। अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) जीत के सूत्रधार थे। भारत की जीत के कारण वेस्टइंडीज को उपविजेता बनकर घर लौटना पड़ेगा।
इंडिया मास्टर्स की बल्लेबाजी में अंबाती रायुडू का जलवा
रायुडू ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। रायुडू ने 50 गेंदों पर 148 की स्ट्राइक रेट से 74 रन बनाए। रायुडू की पारी में 3 छक्के और 9 चौके शामिल थे। कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 18 गेंदों पर 1 छक्के और 2 चौकों की मदद से 25 रन बनाए। मध्यक्रम में गुरुकीरत सिंह मान ने 14 रन बनाए।
THE WINNING MOMENT FOR INDIA. 🇮🇳
– Sachin Tendulkar led India wins the IML T20!#ilm #IMLT20 #IMLT20Final pic.twitter.com/v6WHNGFgw1
— IPL 2025 (@bgt2025) March 17, 2025
युवराज ने 11 गेंदों पर 1 चौके की मदद से नाबाद 13 रन बनाए। स्टुअर्ट बिन्नी ने 177.78 की स्ट्राइक रेट से 9 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए। स्टुअर्ट ने इस पारी में 2 छक्के लगाए। विंडीज के लिए एश्ले नर्स ने 2 विकेट लिए। टीनो बेस्ट और सुलेमान बेन ने 1-1 विकेट लिया।
यह भी पढ़ें – Road Accident: राजस्थान में उदयपुर-नाथद्वारा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 25 यात्री घायल
इंडिया मास्टर्स प्लेइंग इलेवन
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायुडू (विकेटकीपर), पवन नेगी, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, विनय कुमार, शाहबाज नदीम और धवल कुलकर्णी।
वेस्टइंडीज मास्टर्स प्लेइंग इलेवन
ब्रायन लारा (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, विलियम पर्किन्स, लेंडल सिमंस, चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), एश्ले नर्स, टिनो बेस्ट, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन और रवि रामपॉल।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community