चीन के हांगझू में चल रहे एशियाई खेलों (Asian Games) में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। 29 सितंबर को ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले और अखिल श्योराण की भारतीय तिकड़ी ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा में नए विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक (gold medal) जीता। वहीं ईशा सिंह, पलक और दिव्या थडिगोल सुब्बाराजू की भारतीय तिकड़ी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता।
ऐश्वर्य- स्वप्निल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में
भारतीय पुरुष 50 मीटर 3 पोजिशन राइफल टीम में ऐश्वर्य तोमर, अखिल श्योराण, स्वप्निल कुसाले ने 1769 के रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। ऐश्वर्य 591 के साथ शीर्ष पर और स्वप्निल 591 के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए व्यक्तिगत फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय तिकड़ी ने 1769 का स्कोर किया, जो पिछले साल पेरू में अमेरिका द्वारा निर्धारित स्कोर से आठ अंक अधिक है। चीन (1763) और कोरिया गणराज्य (1748) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते।
स्वप्निल (591) और ऐश्वर्य (591) क्वालीफिकेशन चरण में शीर्ष पर रहे और एक नया क्वालीफिकेशन एशियाई और खेल रिकॉर्ड साझा किया। अखिल (587) पांचवें स्थान पर रहे। व्यक्तिगत फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे शुरु होगा। वहीं, ईशा सिंह, पलक और दिव्या थडिगोल सुब्बाराजू की भारतीय तिकड़ी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता।
भारत के 27 पदक
भारतीय टीम ने कुल 1731 अंक अर्जित किये, जो चीन (1736) से पांच अंक पीछे है जिसने नये गेम्स रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। चीनी ताइपे ने 1723 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। ईशा (579) और पलक (577) क्रमशः पांचवें और सातवें स्थान पर रहीं और व्यक्तिगत फाइनल में आगे बढ़ीं जो भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे होगा। वहीं, दिव्या (575) 10वें स्थान पर रहीं। बता दें कि भारतीय निशानेबाज अब तक एशियाई खेलों में पांच स्वर्ण सहित 15 पदक जीत चुके हैं। वहीं पदक तालिका में भारत 27 पदकों के साथ अब चौथे स्थान पर आ गया है, जिसमें 7 स्वर्ण, 9 रजत और 11 कांस्य पदक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – राजस्थान महिला अपराध में नंबर वन, फिर भी सोनिया-प्रियंका चुप- Anurag Thakur
Join Our WhatsApp Community