चीन (China) के हांगझोऊ (Hangzhou) में खेले जा रहे एशियाई खेलों (Asian Games) में भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) का शानदार प्रदर्शन जारी है। एथलेटिक्स में रविवार (1 अक्टूबर) को भारत के पास एक और स्वर्ण पदक (Gold Medal) आया है। तजिंदरपाल सिंह तूर (Tajinderpal Singh Toor) ने शॉटपुट (Shotput) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है। हांगझोऊ के एशियाई खेलों में भारत का यह 13वां स्वर्ण पदक है।
तजिंदरपाल ने पुरुषों के शॉटपुट फाइनल में 20.36 का थ्रो करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया। तजिंदरपाल लगातार दूसरे एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने में सफल हुए हैं। तजिंदर ने 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में भी स्वर्ण जीता था।
यह भी पढ़ें- गणेश उत्सव की विसर्जन यात्रा पर राज ठाकरे ने क्या लिखा? जो पूरे महाराष्ट्र में बन गया चर्चा का विषय
शॉटपुट फाइनल में स्वर्ण पदक
तजिंदरपाल के पहले दो प्रयास फाउल रहे। फिर अपने तीसरे प्रयास में 19.21 मीटर थ्रो के साथ अगले दौर के लिए क्वॉलीफाई किया। इसके बाद तजिंदरपाल ने चौथा थ्रो 20.06 मीटर किया। पांचवां थ्रो फिर फाउल हो गया। अंतिम प्रयास में उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और 20.36 मीटर थ्रो कर मेंस शॉटपुट फाइनल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत ने स्वर्ण पदक जीता
इससे पहले एथलेटिक्स में अविनाश साबले ने पुरुषों के 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है। अविनाश ने 8:19.50 मिनट के एशियन गेम्स रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community