भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनके जोड़ीदार रोहन बोपन्ना को शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल में हार का सामना करना पड़ा। और इसी के साथ सानिया का अपने ग्रैंड स्लैम करियर का अंत खिताब के साथ करने का सपना अधूरा रह गया। उन्होंने अपने करियर में छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस से 6-7, 2-6 के अंतर से हार गई है।
ये भी पढ़ें- फ्रांस की बियर पर महालक्ष्मी की तस्वीर, विरोध के बाद कंपनी ने मांगी माफी
बेटे के सामने फाइनल खेलना खास पल
सानिया और हमवतन बोपन्ना की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी रोड लेवर एरेना में खेले गए फाइनल में लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की ब्राजीलियाई जोड़ी से 6-7 (2) 2-6 से हार गई। सानिया ने अपने करियर में तीन महिला युगल और इतने ही मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। बोपन्ना ने फ्रेंच ओपन के रूप में मिश्रित युगल का एक ग्रैंडस्लैम खिताब जीता है। फाइनल में हार के बाद सानिया मिर्जा ने कहा कि बेटे के सामने ऑस्ट्रेलियाई ओपन का फाइनल खेलना उनके लिए बेहद खास पल हैं।
Join Our WhatsApp CommunitySania Mirza bids adieu to Grand Clam career with second-place finish at Australian Open
Read @ANI Story | https://t.co/CKWltmco1e#SaniaMirza #GrandSlam #AustralianOpen #Tennis pic.twitter.com/vQVOfKvRoW
— ANI Digital (@ani_digital) January 27, 2023