Babar Azam: बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का ‘यह’ रिकॉर्ड, जानने के लिए पढ़ें

पाकिस्तान ने सीरीज की शुरुआत हार से की है। लेकिन, पाकिस्तान ने अगले दोनों मैच जीतकर जीत हासिल कर ली।

364

Babar Azam: पाकिस्तान बनाम आयरलैंड (pakistan vs ireland) के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच (T20 match) में पाकिस्तान ने 2-1 से जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली। वहीं इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कई रिकॉर्ड भी टूटे।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) भी विराट कोहली (Virat Kohli) से आगे निकल गए। दरअसल, पाकिस्तान ने सीरीज की शुरुआत हार से की है। लेकिन, पाकिस्तान ने अगले दोनों मैच जीतकर जीत हासिल कर ली। मंगलवार को तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें- Pakistan: कराची की बदहाली पर पाक सांसद का तल्ख़ भाषण, बोले- ‘भारत चांद पर पहुंच गया, लेकिन हम….’

पाकिस्तान टीम की जीत के सूत्रधार
पाकिस्तान टीम की जीत के सूत्रधार बने बाबर आजम। उन्होंने 42 गेंदों पर 75 रन बनाते हुए 5 छक्के और 6 चौके लगाए। वह अब टी20I में 50 से ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। 50 से ज्यादा रन बनाने वाली यह बाबर की 39वीं पारी थी। टी20 क्रिकेट में अब तक ये रिकॉर्ड विराट के नाम था। विराट ने ये कारनामा 38 बार किया है। और इसमें 4 शतक भी हैं। इसके बाद रोहित शर्मा ने 34 बार ये कारनामा किया है।

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक में कार ने मारी टक्कर; आठ की मौत, एक घायल

10वीं शतकीय साझेदारी
इतना ही नहीं बाबर ने बेंजामिन व्हाइट के एक ओवर में 4 छक्कों की मदद से 25 रन बनाए और ये पाकिस्तान के लिए एक रिकॉर्ड है। बाबर ने मोहम्मद रिजवान (56) के साथ तीसरे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन दोनों की यह 10वीं शतकीय साझेदारी है। इसके अलावा, इन दोनों ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपनी साझेदारी में 3,000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। ये एक रिकॉर्ड है। भारत की ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल अब तक 5 शतकीय साझेदारियां कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Pakistan: कराची की बदहाली पर पाक सांसद का तल्ख़ भाषण, बोले- ‘भारत चांद पर पहुंच गया, लेकिन हम….’

टीम वेस्टइंडीज के लिए रवाना
आयरलैंड के एंड्रयू बलबर्डी और पॉल स्टर्लिंग ने साझेदारी में 2,014 रन बनाए हैं। लेकिन, पाकिस्तान की जोड़ी इन दोनों जोड़ियों से कहीं आगे है। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में टी20 सीरीज खेलेगी। और वहां से टीम वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.