बांदा के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में किया कमाल, भारत को दिलाए ‘इतने’ मेडल

155

देश के पंजाब राज्य के अमृतसर में हुई चौथी ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बुंदेलखंड के जनपद बांदा निवासी पुष्पेंद्र कुमार विश्वकर्मा उर्फ खलनायक व उनके शिष्यों ने मिलकर दो गोल्ड और चार सिल्वर मेडल भारत को दिला कर उत्तर प्रदेश सहित समूचे बुंदेलखंड को गौरवान्वित किया है।

ताइक्वांडो चैंपियनशिप 29 से 31 दिसंबर तक अमृतसर में संपन्न हुई। इसमें बांदा के निवासी पुष्पेंद्र कुमार विश्वकर्मा उर्फ खलनायक ने भारत की तरफ से खेलते हुए गोल्ड मेडल जीता। इनके अलावा उनके स्टूडेंट्स आदर्श शर्मा ने भी गोल्ड मेडल जीत कर अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया।

इसी तरह उनके शिष्यों में जितेंद्र कुमार, कार्तिक सिंह, नेहा सिंह और आयुषी सोनी ने भी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल भारत को दिलाया। इन सभी खिलाड़ियों ने नेपाल, भूटान, श्रीलंका व बांग्लादेश के खिलाड़ियों को हराकर अपने हुनर का बेहतर प्रदर्शन किया। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए इन सभी खिलाड़ियों को साउथ कोरिया में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सिलेक्ट कर लिया गया है। जिससे बुंदेलखंड के खिलाड़ियों में खुशी की लहर व्याप्त है। इससे पहले भी बांदा के इन खिलाड़ियों ने कई अन्य प्रतियोगिताओं में जीत हासिल करके बुंदेलखंड को गौरवान्वित किया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.