World Cup 2023: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को दिया 246 रनों का लक्ष्य, रहीम ने जड़ा अर्धशतक

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2023 का 11वां मैच चेन्नई में खेला जा रहा है।

133

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के 11वें मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टक्कर बांग्लादेश (Bangladesh) से हो रही है। ये मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जा रहा। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। विलियम्सन घुटने की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे। ये उनका विश्व कप का पहला मैच है। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 245 रन बनाए हैं। इस तरह से न्यूजीलैंड टीम को लगातार तीसरी मैच जीतने के लिए 246 रन बनाने हैं।

टॉस जीतने के बाद विलियमसन ने कहा, ”हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट अच्छा लग रहा है। अभ्यास मैच में खेलना अच्छा रहा। “मैं विल यंग की जगह टीम में आया हूं।”

यह भी पढ़ें- Bulandshahr: पूर्व विधायक गुड्डू पंडित को 14 महीने की हुई जेल, जानें क्या है प्रकरण

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

न्यूजीलैंड को 246 रन का लक्ष्य मिला
बांग्लादेश ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 9 विकेट पर 245 रन बनाए। महमूदुल्लाह ने आखिर में 49 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाकर स्कोर 240 रन के पार पहुंचाया। न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को 3 विकेट मिले। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ड और मैन हेनरी को 2-2 विकेट मिले।

देखें यह वीडियो-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.