आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का 17वां मैच भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच 19 अक्टूबर को पुणे (Pune) में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने लगातार तीन मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश को 3 में से सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है।
भारत की नजर इस मैच में बांग्लादेश को हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज करने पर होगी। आपको बता दें कि भारतीय टीम अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को हराकर आ रही है, जबकि बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था। इसके बाद टीम को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Jharkhand : शारदीय नवरात्र में स्वभाविक रूप से बदलता है बड़ी मईया का मुखमंडल
बांग्लादेश ने जीता टॉस
इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में शाकिब अल हसन की जगह नजमुल हुसैन शान्तो बांग्लादेश टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम 6 अंकों के साथ टॉप पर है, जबकि बांग्लादेश की टीम 2 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है।
भारत ने जीते 31 मैच
अगर दोनों टीमों के बीच आमने-सामने के रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे क्रिकेट में कुल 40 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 31 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश ने 8 मैच जीते हैं। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
लिटन दास, तनजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community