विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद अब अगला टी 20 मैच भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगी। यह मैच न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला जाना है। इसे संबंध में बीसीसीआई ने एक प्रेस नोट जारी करके न्यूजीलैंड टीम के साथ होनेवाली श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा की है।
इस श्रृंखला में कुल तीन टी 20 मैच और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। जो 17 नवंबर से शुरू होने हैं। इस मैच में रोहित शर्मा कप्तान होंगे तो केएल राहुल उपकप्तान होंगे। इस दल में फर्स्ट च्वाइस खिलाड़ी नहीं है। यानी विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मग शमी को विश्राम दिया गया है।
ये भी पढ़ें – मायावती का योगी राग, अखिलेश का परफ्यूम… उत्तर प्रदेश चुनावों के पहले अजब गजब स्वांग
नवोदितों को अवसर
न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले जानेवाले टी20 मैच में नवोदित खिलाड़ियों को अवसर दिया जा रहा है। इसमें उन खिलाड़ियों को लिया गया है, जिन्होंने आईपीएल मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। इनमें वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है। इसके अवाला श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी हुई है।
मैचों की समय सारिणी
- 17 नवंबर- पहला टी-20 (जयपुर)
- 19 नवंबर- दूसरा टी-20 (रांची)
- 21 नवंबर- तीसरा टी-20 (कोलकाता)
- पहला टेस्ट मैच – 25-29 नवंबर (कानपुर)
- दूसरा टेस्ट मैच – 3-7 दिसंबर (मुंबई)