बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट किया है। उन्होंने पिछले कुछ दिनों से इस मुद्दे पर लग रहे कयासों पर विराम लगा दिया है। ऐसी चर्चा थी कि कोहली टी20 विश्व कप के बाद सीमित ओवर के मैचों की कप्तानी छोड़ सकते हैं।
इस विषय में बीसीबीआई का पक्ष रखते हुए कोषाध्यक्ष अरुण धुमाल ने इन आशंकाओं को नकार दिया है। विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। बीसीसीआई ने ऐसी कोई भी चर्चा नहीं की है।
ये भी पढ़ें – अब पाटीदार के हाथ गुजरात की कमान, भूपेंद्र पटेल ने ली शपथ
2017 में बने थे कप्तान
विराट कोहली ने वर्ष 2017 में कप्तानी एमएस धोनी से ली थी। तभी से वे क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। 65 मैच में से 38 जीतने के बाद विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान हैं।