आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) भारत में खेला जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट (Tournament) का काउंटडाउन शुरू हो गया है। वर्ल्ड कप से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल आईपीएल 2023 (IPL 2023) के फाइनल (Final) के बाद वर्ल्ड कप के कार्यक्रम को लेकर एक बड़ी जानकारी मिलने वाली है।
बीसीसीआई एक दिवसीय विश्व कप के आयोजन स्थल की घोषणा आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई 28 मई को सीएसके और गुजरात के बीच फाइनल मैच के बाद कभी भी विश्व कप 2023 के आयोजन स्थल की घोषणा कर सकता है। बीसीसीआई ने अभी यह तय नहीं किया है कि भारत के किन स्टेडियमों में वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा हुआ है कि वर्ल्ड कप का पहला और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
BCCI will decide venues of ICC 50-over World Cup 2023 after IPL final on May 28: BCCI sources
— ANI (@ANI) May 27, 2023
यह भी पढ़ें- भारतीय मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट, दिल्ली और यूपी में आंधी की संभावना
वेस्टइंडीज और श्रीलंका को क्वालीफायर राउंड खेलना होगा
इस बार वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन पूरी तरह से भारत में हो रहा है। इससे पहले वर्ष 2011 में, भारत बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ सह-मेजबान था। लेकिन इस बार टूर्नामेंट का आयोजन सिर्फ भारत में ही किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें से 8 टीमें तय हो चुकी हैं और 2 टीमों के नाम क्वालिफायर के बाद तय किए जाएंगे। वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी पूर्व चैंपियन टीमें इस टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाई हैं। दोनों टीमों को क्वालीफायर राउंड खेलना होगा।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community