देश में खिलाड़ी चुनने के लिए चयनकर्ता चाहिए। इस संदर्भ में देश में क्रिकेट की नियंत्रक बीसीसीआई ने आनेदन पत्र मंगवाया है। चयनकर्ता बनने के उम्मीदवारों के लिए बोर्ड ने मानदंड निर्धारित किये हैं। जिसकी पूर्ति पर ही आवेदन को मान्य किया जाएगा।
बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (बीसीसीआई) के तीन चयनकर्ता शरणदीप सिंह, देवांग गांधी और जतिन परांजपे के स्थान रिक्त पड़े हुए हैं। इन चयनकर्ताओं का कार्यकाल समाप्त हो गया है। इसे देखते हुए क्रिकेट नियंत्रक बॉडी ने इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मंगवाए हैं।
ये हैं तो आप उम्मीदवार हैं…
चयनकर्ता 7 टेस्ट या 30 प्रथम दर्जे का मैच खेला हो या
10 एक दिवसीय और 20 प्रथम दर्जे का मैच खेला हो
5 साल पर पहले खिलाड़ी के पद से निवृत्त हो चुका हो
आयु 60 साल के अंदर हो
आवेदन दिनांक 15 नवंबर तक कर सकते हैं। जिन चयनकर्ताओं की अवधि समाप्त हुई है उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जानेवाली टीम का चयन किया था। चयनित सदस्य सुनील जोशी के नेतृत्ववाले पैनल के सदस्य होंगे। इस पैनल में हरविंदर सिंह भी हैं।
Join Our WhatsApp Community