Border-Gavaskar Trophy: गाबा के मैदान (Gabba Ground) पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के तहत खेले जा रहे तीसरे मैच (3rd Match) के पांचवें दिन 18 दिसंबर (बुधवार) को भारत (India) की पहली पारी 260 रन पर समाप्त हो गई। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 185 रन की बढ़त हासिल हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे।
पांचवें दिन आज भारत ने अपने कल के स्कोर 252 रन पर 9 विकेट से आगे खेलना शुरु किया। भारतीय आखिरी जोड़ी आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह कल के स्कोर में 8 रन और जोड़े।
Travis Head again delivers, this time with the ball!
The off-spinner picks up the final India wicket early on day five 👊#AUSvIND live 👉 https://t.co/8RW4CjdE89#WTC25 pic.twitter.com/K9GPF6viBI
— ICC (@ICC) December 18, 2024
यह भी पढ़ें- Rajya Sabha: पक्ष-विपक्ष ने संविधान को बताया सर्वोपरि, खूब चले आरोप-प्रत्यारोप के तीर
आकाशदीप स्टंप आउट
260 के कुल स्कोर पर ट्रैविस हेड की गेंद पर आकाशदीप स्टंप आउट हुए। आकाशदीप ने महत्वपूर्ण 31 रन बनाए, वहीं बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय पारी समाप्त होने के बाद बारिश शुरु हो गई। समाचार लिखे जाने तक बारिश जारी थी। भारत के लिए केएल राहुल (84) और रवींद्र जडेजा (77) ने भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं। राहुल ने 84 और जडेजा ने 77 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 4, मिचेल स्टॉर्क ने 3, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और ट्रैविस हेड ने 1-1 विकेट लिया।
जसप्रीत बुमराह के 6 विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 445 रन, हेड और स्मिथ का शतक। इससे पहले ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यहां गाबा के मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अपनी पहला पारी में 445 रन बनाए। हेड ने 152 और स्मिथ ने 101 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। इन दोनों के अलावा एलेक्स कैरी ने अर्धशतक लगाते हुए 70 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 6, मोहम्मद सिराज ने दो और आकाशदीप, नीतीश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिए।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community