Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ यहां चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (Boxing Day Test Match) के दूसरे दिन (Day 2) भारत (India) ने अपनी पहली पारी में 164 रन पर 5 विकेट (5 wickets for 164 runs) खो दिये हैं। दिन का खेल समाप्त होने पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 6 और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 4 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 310 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे।
भारत की पहली पारी की शुरुआत खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर असफल रहे और केवल 3 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। रोहित इस मैच में यशस्वी जयसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे थे। रोहित के आउट होने के बाद केएल राहुल और जयसवाल ने भारत की पारी को 50 के पहुंचाया। हालांकि चायकाल से ठीक पहले 51 के कुल स्कोर पर राहुल पैट कमिंस का दूसरा शिकार बने। राहुल ने 24 रन बनाए।
Stumps on Day 2 in Melbourne!#TeamIndia move to 164/5, trail by 310 runs
Updates ▶️ https://t.co/njfhCncRdL#AUSvIND pic.twitter.com/9ZADNv5SZf
— BCCI (@BCCI) December 27, 2024
यह भी पढ़ें- Pakistan: 26/11 आतंकी हमलों के आरोपी अब्दुल रहमान मक्की की मौत, जानिये कितना संगीन था आरोप
कोहली-जयसवाल ने तीसरे विकेट के लिए की 102 रन की साझेदारी
राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने संभलकर खेलना शुरू किया और यशस्वी जयसवाल के साथ मिलकर भारत का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। हालांकि 153 के कुल स्कोर पर जयसवाल दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। जयसवाल ने 118 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की बदौलत 82 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। आउट होने से पहले उन्होंने विराट के साथ 102 रनों की साझेदारी की।
यह भी पढ़ें- Anna University sexual assault case: भाजपा के अन्नामलाई ने खुद को क्यों मारे कोड़े? वीडियो देखें
लड़खड़ाई भारत की पारी
जयसवाल के आउट होने के बाद कोहली भी चलते बने। कोहली को बौलैंड ने अपना शिकार बनाया। कोहली ने 36 रन बनाए। नाइटवाच मैन केरूप में उतरे आकाशदीप भी कुछ खास नहीं कर सके और 159 के कुल स्कोर पर बिना खाता खोले बोलैंड का दूसरा शिकार बने। इसके बाद जडेजा और पंत ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया। जडेजा 4 और पंत 6 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओऱ से पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिया।
यह भी पढ़ें- Mumbai: मुंबई महानगरपालिका बनाएगी स्टार होटल, राजस्व बढ़ाने का ‘ऐसा’ प्रयास
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 474 रन, स्मिथ का शतक
इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 140 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। स्मिथ के अलावा उस्मान ख्वाजा ने 57, मार्नस लाबुशेन ने 72 और सैम कोंस्टास ने 60 रन बनाए। इन चारों के अलावा पैट कमिंस (49) और एलेक्स कैरी (31) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4, रवींद्र जडेजा ने 3, आकाशदीप ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community