जनपद मथुरा की नीलम ने 50 किलोग्राम भार उठाकर जिले का नाम रोशन किया है। उनका उत्तर प्रदेश में सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप कुश्ती ट्रायल में सिलेक्शन हो गया है। आगामी 10 से 18 सितंबर 2022 तक वेलग्रेट सरबिया में आयोजित सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप कुश्ती में भाग लेंगी। जिसको लेकर नीलम के घर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
विदित रहे कि इससे पहले 1967 एवं 1970 में अर्जुन अवॉर्डी कैप्टन मुख्तियार सिंह पहलवान ने सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया था। आज लगभग 55 साल बाद यह कारनामा नीलम पहलवान ने कर दिखाया है। इस उपलब्धि से जनपद वासियों में भारी उत्साह व उमंग है। नीलम फेंचरी गांव की रहने वाली है। उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष भाई कमल किशोर बांसवाड़ा बहुत ही खुशी जाहिर करते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल लेने की उम्मीद जताई है।
इन्होंने दी बधाई
जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारियों ने नीलम को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है। इनमें प्रमुख रूप से जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, पहलवान वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्म सिंह, उपाध्यक्ष भगवान सिंह, उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के संघ के ज्वाइंट सेक्रेटरी सुरेश उपाध्याय, गोरखपुर से संदीप गुप्ता, ब्रजमोहन, कुश्ती कोच सोनू, राहुल पहलवान, बलराज सिंह, हेमा अग्रवाल, लक्ष्मी पहलवान, पायल, काव्या, अर्चना, सोनिया एवं वंदना आदि पहलवानों ने खुशी जाहिर की है।