Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का खिताबी मुकाबला भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला जाएगा। लाहौर (Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हरा दिया है। इस जीत में हरफनमौला रचिन रविंद्र और केन विलियम्सन के शानदार शतक ने अहम भूमिका निभाई।
हालांकि अफ्रीकी टीम के लिए डेविड मिलर ने 10वें विकेट के लिए ताबड़तोड़ 56 रन ठोककर कीवी गेंदबाजों पर अपनी भड़ास जरूर निकाली लेकिन उनका नाबाद शतक टीम को जीत नहीं दिला सका। इस तरह एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका का आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सपना टूट गया।
New Zealand enter the #ChampionsTrophy final on the back of a convincing win 👊
Match Highlights 🎥https://t.co/RAgoGd5Ob9
— ICC (@ICC) March 5, 2025
363 रनों का लक्ष्य
न्यूजीलैंड की ओर से मिले 363 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम एक समय तक शानदार ढंग से आगे बढ़ रही थी। उसने 27वें ओवर में 163 रनों के कुल योग पर अपना तीसरा विकेट गंवाया था, जब रासी वेन डेर ड्यूसन (69) कप्तान मिचेल सेंटनर की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद टीम संभल ही नहीं पाई और उसने एक के बाद एक अपने विकेट गंवा दिये। अंत में वह 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 321 रन ही बना पाई। ड्यूसन के अलावा कप्तान टेंबा बवूमा (56) ने हाफ सेंचुरी और डेविड मिलर (100*) ने नाबाद सेंचुरी जरूर जमाई लेकिन यह टीम की जीत के काफी नहीं था। न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सेंटनर ने तीन विकेट अपने नाम किए जबकि मैच हेनरी और ग्लेन फिलिप को दो-दो सफलता मिली। वहीं माइकल ब्रेसवेल और रचिन रविंद्र के खाते में एक-एक विकेट रहा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 362 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज विल यंग (21) और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने टीम को दमदार शुरुआत देने की कोशिश की। इस बीच विल यंग लुंगी गिडी का शिकार हो गए। लेकिन रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने इसके बाद अफ्रीकी गेंदबाजों को थकाने की ठान ली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी की। इस बीज दोनों बल्लेबाजों ने अपने शतक पूरे किए। रचिन रविंद्र ने 108 और विलियम्सन ने 102 रन की पारी खेली। 40 ओवर से पहले न्यूजीलैंड का स्कोर 250 पार था।
यह भी पढ़ें- Accident: भंडारा जिले में चिखला खदान में स्लैब गिरने से दो श्रमिकों की मौत, एक घायल
अंतिम 10 ओवर
अंतिम 10 ओवरों में कीवी टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स और डैरेल मिचेल ने ताबड़तोड़ पारियां खेलकर टीम का स्कोर 350 पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। डैरेल 37 बॉल में 49 रन बनाकर आउट हुए, वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 27 बॉल में नाबाद 49 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी नगिदी ने तीन और कगिसो रबाडा ने दो विकेट चटकाए। जबकि वियान मुल्डर को एक सफलता मिली।
🇮🇳 🆚 🇳🇿#ChampionsTrophy 2025 Final 🤩
Dubai 📍 pic.twitter.com/mD112FDOIh— ICC (@ICC) March 5, 2025
यह भी पढ़ें- Accident: भंडारा जिले में चिखला खदान में स्लैब गिरने से दो श्रमिकों की मौत, एक घायल
भारत से मुकाबला
अब रविवार को दुबई में होने वाले फाइनल में कीवी टीम की खिताबी भिड़ंत भारत से होगी। इस टूर्नामेंट में साल 2000 के बाद यह पहला मौका होगा, जब दोनों टीमें इस खिताब के लिए एक साथ आमने-सामने होंगी। भारत यहां 25 साल पहले मिली उस हार का बदला लेने को बेताब होगा, जब सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम को स्टीफन फ्लेमिंग की टीम से हार का सामना करना पड़ा था।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community