वो क्रिकेट फैन्स होंगे गिरफ्तार? विराट कोहली की दुधमुंही के लिए घृणास्पद धमकी पर महिला आयोग सख्त

दिल्ली महिला आयोग ने धमकी के प्रकरण में दिल्ली पुलिस को जांच रिपोर्ट के लिए डेडलाइन दी है।

138

टी-20 विश्व कप चल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम को शुरुआती मैचों में झटके लगे हैं। इसका प्रतिसाद क्रिकेट के चाहनेवाले और कप्तान विराट कोहली को फैन्स से देखने को मिल रहा है। इसमें से कुछ फैन्स ने सोशल मीडिया पर संयम की सीमाएं लांघ दी हैं, और टीम इंडिया के कप्तान की दस महीने के दुधमुंही बच्ची के लिए घृणित बातें कर दी हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध अब महिला आयोग खुलकर सामने आ गया है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के साइबर सेल को पत्र लिखा है, जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि, दिल्ली महिला आयोग ने उन मीडिया रिपोर्टों का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें बताया गया है कि भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के परिवार को धमकी दी गई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत-पाकिस्तान मैच में मिली हार के कारण विराट कोहली की 9 महीने की बच्ची से दुष्कर्म की ऑनलाइन धमकी दी गई है। यह भी देखने में आया है कि जब से विराट कोहली ने टीम के सहखिलाड़ी मोहम्मद सामी के सर्मथन में बात की है, तभी से हमले की घटनाएं बढ़ी हैं।

ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र के इतिहास में अब तक 5 मंत्री गिरफ्तार! जानें, किस पार्टी के कितने

क्या कहता है महिला आयोग का पत्र?

यह बहुत ही गंभीर प्रकरण है और इस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।

उपरोक्त उल्लेखों को देखते हुए, कृपया आयोग को निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध कराएं
1. इस प्रकरण में दर्ज एफआईआर की कॉपी
2. चिन्हित किये गए आरोपी या गिरफ्तार आरोपी की जानकारी
3. आरोपी गिरफ्तार न होने की स्थिति में दिल्ली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी
4. इस प्रकरण में विस्तृत कार्रवाई की रिपोर्ट दें

इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, कृपया आयोग द्वारा मांगी गई जानकारी 8 नवंबर 2021 तक उपलब्ध कराएं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.