Dharamshala Test: धर्मशाला टेस्ट (Dharamshala Test) में भारत (India) ने इंगलैंड (England) के खिलाफ अपन स्थिति मजबूत बना ली है। 8 मार्च (शुक्रवार) को मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने आठ विकेट पर 473 रन बनाकर इंगलैंड पर पहली पारी के आधार पर 260 रनों की बड़ी बढ़त बना ली है। भारत की ओर से कुलदीप यादव 27 और जसप्रीत बुमराह 19 रन बनाकर नाबाद हैं। इन दोनों ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 45 रनों की साझेदारी की है।
8 मार्च (शुक्रवार) को भारत ने मैच के दूसरे दिन बेशक सात विकेट खोए हैं मगर बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाकर आठ विकेट में 473 रन बना लिए हैं जबकि अभी उसकी दो विकेट बाकी हैं। उधर इससे पहले आज सुबह भारतीय बल्लेबाजों ने बीते दिन के 135 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। रोहित और शुभमन गिल ने तेजी से रन बनाते हुए शतक लगाए। कप्तान रोहित शर्मा 103 रन बनाकर इंगलैंड के कप्तान तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स का शिकार बने हैं।
India lose wickets but extend the lead on a dominating day.#WTC25 | #INDvENG 📝: https://t.co/0sc3mQ50r4 pic.twitter.com/lQb7DmFsC6
— ICC (@ICC) March 8, 2024
यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine war: भारतीय नागरिकों को धोखे से रूसी सेना में भर्ती करने वाले एजेंटों का बचना है मुश्किल!
शुभमन गिल का शतक
उन्होंने 13 चौके और तीन छक्के लगाए। उनके बाद शुभमन गिल 150 गेंदों में 110 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने। उन्होंने अपनी इस पारी में 12 चौके और पांच छक्के लगाए। वहीं सरफराज खान ने 60 गेंदों पर 56 रन बनाए जिनमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था। अपने कैरियर का पहला टेस्ट खेल रहे देवदत्त पाडिकल ने धर्मशाला में बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा है। पाडिकल ने 103 गेंदों पर 65 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। इनके अलावा रविंद्र जडेजा और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने 15-15 रन बनाए जबकि रविचंद्रन अश्विन बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।
What a performance from Rohit Sharma and Shubman Gill 🙌#WTC25 | #INDvENG 📝: https://t.co/SAT4QPRCfT pic.twitter.com/mOFuBRokWv
— ICC (@ICC) March 8, 2024
यह भी पढ़ें- Electoral bonds: एसबीआई अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट इस तारिख को करेगी सुनवाई
यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा था
उधर गेंदबाजी में इंगलैंड की ओर से स्पिनर शोएब बशीर ने सबसे अधिक चार विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा दूसरे स्पिनर टाॅम हार्टली ने दो जबकि तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन को एक-एक विकेट मिला। गौरतलब है कि मैच के पहले दिन वीरवार को भारत ने इंगलैंड के 218 रनों के स्कोर के मुकाबले एक विकेट खोकर 135 रन बना लिए थे। भारत की एक मात्र विकेट बीते दिन ओपनर यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरी थी जिन्होंने महज 58 गेंदों पर 57 रन बनाए थे।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community