पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को दोहरी दुलत्ती लगी है। पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान टूर रद्द कर दिया था और अब इंग्लैंड ने भी हाथ खींच लिये हैं। इससे पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड तो खीझा ही है वहां के खिलाड़ियों ने भी खिसियाहट में सोशल मीडिया पर रोना रोया है।
यूएई में टी20 विश्व कप प्रतियोगिता होनी है। इसके पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड और उसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलना था। परंतु, आतंकी देश पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इंग्लैंड ने भी अपनी पुरुष और महिला टीम के प्रस्तावित मैचों को रद्द कर दिया है।
इंग्लैंड की टीम को 13 और 14 अक्टूबर 2021 को टी20 मैच खोलना था, इसके अलावा महिला क्रिकेट टीम को 2 टी20 औऱ 3 एक दिवसीय मैच खेलने थे। लेकिन इशके पहले इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस शृंखला से अपने को खींचने की घोषणा की।
खिसियाया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने खिसियाति हुए सोशल मीडिया पर अपना दुखड़ा रोया है। वे लिखते हैं, इंग्लैंड द्वारा अपना वादे से पीछे हटने और अपने ही एक सदस्य को फेल करने के निर्णय से निराश हूं। हम फिर भी जी जाएंगे…
Disappointed with England, pulling out of their commitment & failing a member of their Cricket fraternity when it needed it most. Survive we will inshallah. A wake up call for Pak team to become the best team in the world for teams to line up to play them without making excuses.
— Ramiz Raja (@iramizraja) September 20, 2021
सोशल मीडिया पर छाती पीटने का सिलसिला यही नहीं रुकता। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर लिखते हैं, अब पंजा लड़ाने का टाइम आ गया है। छोड़ना नहीं हैं विशेष रूप से ब्लैंक कैप्स को।
So England also refuses.
Its ok guys, see you all at the T20 World Cup. Specially @BLACKCAPS.
Ab painja laganay ka time aa gaya hai. Chorna nahi hai ab @babarazam .Full video: https://t.co/zUwpaHDvzb pic.twitter.com/PxMb1Bt5bb
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 20, 2021
भारतीय खेल प्रेमियों ने न्यूजीलैंड और इग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के निर्णय के पीछे पाकिस्तान की आतंकी करतूतों को कारण मानते हैं।
Join Our WhatsApp CommunityAfter #NZCricket now #ECB also cancelled England men's&women's tour of #Pakistan due to security reasons#StopTerrorism &blaming others just bcz of this many talented #PakistaniCricketers &Fans r not enjoying https://t.co/LA7aMCRnf1 in their country& #IPL too#PAKvENG#JaiHind🇮🇳 pic.twitter.com/RqgMeHHFsP
— Kishu Singh (@SinghKishu_) September 21, 2021