IND vs ENG: इंग्लैंड को मिला 230 रनों का लक्ष्य, हिटमैन ने खेली कप्तानी पारी

भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है।

181

आज विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 29वां मैच भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लखनऊ (Lucknow) के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

इस मैच के लिए भारत और इंग्लैंड दोनों ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी पांच मैच जीते हैं और विश्व कप 2023 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। अगर भारतीय टीम आज मैच जीतने में सफल रही तो वह नंबर-1 बन जाएगी।

भारत ने इंग्लैंड को 230 रनों का लक्ष्य दिया
भारत ने इंग्लैंड को 230 रनों का लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 229 रन बनाए। भारतीय टीम एकमात्र ऐसी टीम है जो इस विश्व कप में अब तक ऑल आउट नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: आजमगढ़ के मेंहनगर थाने में दो गुटों के बीच मारपीट, पुलिसकर्मियों पर भी हमला

शतक से चूक गए हिटमैन
रोहित शर्मा विश्व कप में अपने दूसरे और कुल 8वें शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे, लेकिन लियाम लिविंगस्टोन ने एक अद्भुत कैच लिया और हिटमैन की पारी का अंत कर दिया। उन्होंने 101 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 87 रनों की पारी खेली। ये कैच इतना अद्भुत था कि किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि लियाम ने इसे कैसे पकड़ा। आदिल रशीद की गेंद पर फिसलने के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई।

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11
जॉनी बेयरस्‍टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्‍टोक्‍स, जोस बटलर (कप्‍तान), लियाम लिविंगस्‍टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्‍स, डेविड विली, आदिल राशिद और मार्क वुड।

भारत की प्‍लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्‍मद सिराज।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.