IND vs ENG: रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने जीता टॉस, आकाश दीप ने किया डेब्यू

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने आकाश दीप को टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया है।

203

भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट (Test) शुक्रवार (23 फरवरी) से रांची (Ranchi) में खेला जा रहा है। यह मैच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex) में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

भारतीय टीम इस मैच को जीतकर अजेय बढ़त (Unbeatable Lead) हासिल करना चाहती है। हैदराबाद में पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था। इसके बाद भारतीय टीम ने विशाखापत्तनम और राजकोट में जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें- NCP Politics: शरद पवार की पार्टी को मिला नया चुनाव चिन्ह, दल ने ट्वीट कर कहा- ये हमारे लिए गर्व की बात

आकाश दीप का डेब्यू
इस टेस्ट से जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। ऐसे में उनकी जगह आरसीबी के तेज गेंदबाज आकाश दीप को डेब्यू कराया जा रहा है। वह डेब्यू कैप पाने वाले भारत के 313वें खिलाड़ी हैं। आकाश ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्हें भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने डेब्यू कैप सौंपी।

भारत की प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), शोएब बशीर, टॉम हार्टले, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.