Shikhar Dhawan: क्रिकेट के मैदान पर अब नहीं दिखेंगे ‘गब्बर’, टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने लिया संन्यास

भारतीय टीम के बेहतरीन बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट दोनों से अपने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

433

टीम इंडिया (Team India) के ‘गब्बर’ कहे जाने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास (Retirement) की घोषणा कर दी है। शिखर ने अपने ऑफिशियल एक्स सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए अपने प्रशंसकों (Fans) को भी धन्यवाद दिया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में शिखर धवन ने कहा, “मैं उस बिंदु पर हूं जहां पीछे मुड़कर देखने पर सिर्फ यादें रह जाती हैं। साथ ही आगे देखने पर पूरी दुनिया नजर आती है। टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलना मेरा सपना था। यह सपना सच हो गया है।” मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया”।

यह भी पढ़ें – Land for Jobs Scam Case: लैंड फॉर जॉब मामले में आज सुनवाई, क्या लालू और तेजस्वी यादव को मिलेगी राहत?

“मेरा परिवार, मेरे बचपन के कोच, मेरी टीम और जिनके साथ मैंने कई सालों तक क्रिकेट खेला है। मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने इस यात्रा में मेरा साथ दिया। मुझे एक परिवार मिला, मुझे एक नाम मिला और मुझे आप सभी का प्यार मिला।” लेकिन वे कहते हैं कि आगे बढ़ने के लिए पेज पलटना जरूरी है और मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने जा रहा हूं”, शिखर धवन ने अपनी पोस्ट में कहा।

शिखर धवन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
इस बीच संन्यास की घोषणा के बाद गब्बर का क्रिकेट सफर खत्म हो गया है और वह अब टीम इंडिया के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे। धवन ने 2010 में भारतीय टीम के साथ अपना क्रिकेट सफर शुरू किया था। उन्होंने 14 साल तक अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया के लिए योगदान दिया।

धवन ने टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए 2315 रन बनाए। धवन ने वनडे क्रिकेट में 6793 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 क्रिकेट में भी अच्छी छाप छोड़ी। टी20I में धवन ने अपने बल्ले से 1759 रन बनाए हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24 शतक और 55 अर्द्धशतक बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.