AUS vs AFG: ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा दोहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने जीती हारी हुई बाजी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 39वां मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाई।

1015
Photo : Social Media

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 39वां मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में 7 नवंबर (मंगलवार) को खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने इब्राहिम जादरान की नाबाद शतकीय पारी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 292 रन का लक्ष्य दिया।

ग्लेन मैक्सवेल का दोहरा शतक
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 128 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया है। उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके और 10 छक्के लगाए। उनकी बेहतरीन पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच जीत लिया।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस की तुष्टीकरण नीति का नतीजा है कन्हैया हत्याकांड: लहर सिंह सिरोया

ऑस्ट्रेलिया तीन विकेट से जीता
ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया है।

ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11
ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मार्कस स्‍टोइनिस, पैट कमिंस (कप्‍तान), मिचेल स्‍टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।

अफगानिस्‍तान की प्‍लेइंग 11
रहमानुल्‍लाह गुरबाज, इब्राह‍िम जदरान, हाशमतुल्‍लाह शाहिदी (कप्‍तान), रहमत शाह, आजमतुल्‍लाह ओमारजई, इक्रम अलीखिल, मोहम्‍मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और नवीन उल हक।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.