क्रिकेट मैदान में दिखा ओडिशा रेल दुर्घटना का दुःख, काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी काली पट्टी बांधे नजर आए। ओडिशा रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए खिलाड़ियों ने यह काली पट्टी बांधी।

292
Photo : Twitter @BCCI

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल (Final) भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच इंग्लैंड (England) के ओवल में शुरू हो गया है। खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है। मैच में राष्ट्रगान के समय जब टीमें मैदान पर आईं तो खिलाड़ियों (Players) के बाएं हाथ पर काली पट्टी (Black Armbands) बंधी हुई थी। इसके पीछे की वजह बेहद दर्दनाक है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने बाएं हाथ पर काली पट्टी बांधकर ओडिशा में रेल दुर्घटना (Odisha Train Accident) में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। टॉस के बाद खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन भी रखा। इसको लेकर बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर लिखा है कि ‘टीम मौतों पर शोक व्यक्त करती है और उन सभी लोगों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है, जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवाई।’

यह भी पढ़ें- असम में पटरी से उतरी मालगाड़ी, टली बड़ी रेल दुर्घटना

बालासोर में भीषण रेल हादसा हुआ
गौरतलब हो कि शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल दुर्घटना हो गया। इस दुर्घटना में अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। पिछले कई सालों में भारत में यह सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है। इसकी खबर सामने आने के बाद भारत और अन्य देशों के कई खिलाड़ियों ने शोक व्यक्त किया था। वहीं दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने काली पट्टी भी बांध रखी है।

टीम इंडिया प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन।

देखें यह वीडियो- गंगा जमुना नाम स्कूल में धर्मांतरण का काम!

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.