Haridwar: इस तिथि से ऑल इंडिया इंटर जाेनल इंटर यूनिवर्सिटी हाॅकी चैंपियनशिप का आगाज, सभी तैयारियां पूरी

भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू), नई दिल्ली द्वारा ऑल इण्डिया इन्टर जोनल इन्टर यूनिवर्सिटी हॉकी चैम्पियनशिप के आयोजन का दायित्व गुरूकुल कांगडी सम विश्वविद्यालय को साैंपा गया है।

86

Haridwar: भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू), नई दिल्ली द्वारा ऑल इण्डिया इन्टर जोनल इन्टर यूनिवर्सिटी हॉकी चैम्पियनशिप के आयोजन का दायित्व गुरूकुल कांगडी सम विश्वविद्यालय को साैंपा गया है। आयोजन सहसचिव डॉ. शिवकुमार चौहान ने कहा कि चैम्पियनशिप को बेहतर ढंग से आयोजित करने के लिए सभी तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। इस आयोजन में उत्तर-दक्षिण व पूर्व-पश्चिम सभी जोन की क्वालिफाई 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

22 से 28 फरवरी तक आयोजन
आयोजन सचिव दुष्यन्त सिंह राणा ने बताया कि चैम्पियनशिप 22 से 28 फरवरी तक रोशनाबाद के वंदना कटारिया एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान पर की जा रही है। अन्तर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर के अम्पायर के एल द्वारा मैचों के कुशल संचालन की व्यवस्था की गई है। चैम्पियनशिप मे भाग लेने के लिए टीमें 21 फरवरी को हरिद्वार पहुंचना आरम्भ हो जायेगी। जिनके ठहरने की व्यवस्था हरिद्वार में की गई है। टीमों को मैच के लिए रोशनाबाद पहुंचाने के लिए बस एवं टैक्सी की व्यवस्था की गई है।

Mahakumbh: सनातन का दुनिया भर में बजा डंका, जानिये कितने देशों के श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

इनको सौंपी गई जिम्मेदारी
आवास एवं परिवहन व्यवस्था के संयोजक डॉ. कपिल मिश्रा, भोजन व्यवस्था के संयोजक डॉ. प्रणवीर सिंह, तकनीकि व्यवस्था के संयोजक डॉ. अनुज कुमार एवं सह-संयोजक सुनील कुमार को दायित्व प्रदान किया गया है। चौम्पियनशिप मे प्रतिभागी टीमों के कोच तथा मैनेजर की मीटिंग 21 फरवरी को सांय 3ः30 बजे दयानंद स्टेडियम मे होगी। कुलपति प्रो. हेमलता के, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, डीन, योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय प्रो. ब्रहमदेव विद्यालंकार तथा क्रीडा परिषद के सदस्यो ने आयोजन को सुव्यवस्थित बनाने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.