Bilateral Deaf Cricket Series: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, 5-2 से हराकर सीरीज की अपने नाम

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय बधिर क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए 18 जून से 27 जून 2024 के मध्य इंग्लैंड में खेले गए द्विपक्षीय टी-20 मैच श्रृखंला में मेजबान टीम को 5-2 से हरा कर सीरीज अपने नाम की।

147

Bilateral Deaf Cricket Series: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय बधिर क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए 18 जून से 27 जून 2024 के मध्य इंग्लैंड(England) में खेले गए द्विपक्षीय टी-20 मैच श्रृखंला में मेजबान टीम को 5-2 से हरा कर सीरीज अपने नाम की। इस ऐतिहासिक जीत पर 3 जुलाई को दिल्ली स्थित डॉ. आम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र(Dr. Ambedkar International Centre) में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार(Social Justice and Empowerment Minister Dr Virendra Kumar) ने भारतीय बधिर टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी(Congratulations to all the members of the Indian Deaf Team) और उन्हें सम्मानित किया।

 देश की जीत
इस अवसर पर डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि भारतीय बधिर क्रिकेट टीम की यह जीत पूरे देश के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। भारतीय बधिर क्रिकेट टीम की यह जीत एक असाधारण जीत है। यह जीत सिर्फ आपकी नहीं है बल्कि यह पूरे देश की जीत है। टीम ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से असंभव को संभव कर दिखाया है। भारतीय बधिर क्रिकेट टीम की यह जीत मेंस टी-20 वर्ल्ड कप मैच की जीत से किसी भी प्रकार से कम नहीं है। हमारे बधिर खिलाड़ियों ने यह साबित किया है कि जब उन्हें अवसर दिया जाता है तो वह इस अवसर पर हमेशा खरे उतरते हैं। हमारे खिलाड़ियों ने विदेशी धरती पर तिरंगा लहराया(The tricolor waved on foreign soil) है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।

जीत करेगी खिलाड़ियों के जीवन में आशा की संचार
मंत्री डॉ. वीरेंद्र ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्रिकेट के मैदान में जीत सिर्फ एक खेल में जीत नहीं होती है बल्कि यह जीत व्यक्ति के जीवन में वह ऊर्जा, उत्साह और उमंग पैदा करती है कि हम जब खेल के मैदान में जीत सकते हैं तो जीवन की कठोर परिस्थिति से भी हम जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय बधिर क्रिकेट टीम की यह जीत आने वाले समय में बधिर खिलाड़ियों के जीवन में आशा का संचार करेगी और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।

Parliament Session: ‘मणिपुर में स्थिति सामान्य करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है’- पीएम मोदी

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल ने भी भारतीय बधिर क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामना दी। इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के उप महानिदेशक किशोर बाबूराव सुरवाड़े सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण व इंडियन डेफ एसोसिएशन के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.