MI vs KKR IPL 2024: KKR और MI के बीच मुकाबले में रचा गया इतिहास, IPL में सिर्फ चौथी बार देखने को मिला ऐसा रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया यह मुकाबला गेंदबाजों के नाम रहा। इस सीजन में अब तक लगभग हर मैच हाई स्कोरिंग रहा है, लेकिन इस मैच में बल्लेबाज एक-एक रन के लिए संघर्ष करते नजर आए।

810

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) के 51वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 24 रन से हराकर अपनी 7वीं जीत (Win) दर्ज की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी (Batting) करते हुए 19.5 ओवर में 169 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस 18.5 ओवर में 145 रन पर ऑलआउट (All Out) हो गई। सूर्यकुमार यादव (56) की पारी भी उन्हें जीत दिलाने में नाकाम रही।

वहीं, इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ के सारे दरवाजे बंद हो गए हैं। इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना। दोनों टीमों ने मिलकर कुछ ऐसा किया जो इससे पहले आईपीएल में सिर्फ 3 बार ही देखने को मिला था।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री मोदी का आज झारखंड दौरा, इन चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालें
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया यह मुकाबला गेंदबाजों के नाम रहा। इस सीजन में अब तक लगभग हर मैच हाई स्कोरिंग रहा है, लेकिन इस मैच में बल्लेबाज एक-एक रन के लिए संघर्ष करते नजर आए। खास बात यह रही कि इस मैच में दोनों टीमें ऑलआउट हो गईं। आईपीएल के इतिहास में यह चौथा मैच है, जब दोनों टीमों ने अपने सभी विकेट गंवाए। इससे पहले ऐसा सिर्फ 3 बार हुआ था। वहीं, साल 2018 के बाद यह पहला मौका था, जब दोनों टीमें एक ही मैच में ऑलआउट हुईं।

अब तक चार बार बना रिकॉर्ड
1 : दिल्ली बनाम राजस्थान रॉयल्स, नागपुर, 2010

2 : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम आरसीबी, कोलकाता, 2017

3 : मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई, 2018

4 : मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई, 2024

मैच में बने कुछ अन्य रिकॉर्ड
1 : सुनील नरेन ने आईपीएल में 8वीं बार रोहित शर्मा को आउट किया।

2 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 साल बाद वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को हराया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.