स्थानीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 22 अक्टूबर को भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व कप के लीग मैच के लिए न्यूजीलैंड गुरुवार को धर्मशाला पहुंच गई। न्यूजीलैंड की टीम कांगड़ा एयरपोर्ट से सीधे होटल रेडिशन ब्लू पहुंच गई।
गुरुवार को तय समय से न्यूजीलैंड की टीम करीब दो घंटे देरी से कांगड़ा एयरपोर्ट पर पंहुची। टीम को 3ः20 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचना था, लेकिन किन्ही कारणों से फ्लाइट दो घंटे देरी से यहां पहुंची। टीम यहां से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीधा होटल रेडिसन ब्लू पहुंची। टीम इंडिया का शुक्रवार को धर्मशाला पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया के पहुंचने का कार्यक्रम नही जारी हुआ है।
यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी ने प्रमोद महाजन कौशल विकास केंद्रों का किया उद्घाटन, कही ये बात –
उल्लेखनीय है कि 22 अक्टूबर को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी विश्व क्रिकेट कप के भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मैच को देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्साह है। मैच को देखने के लिए न सिर्फ प्रदेश के कौने कौने से बल्कि समीपवर्ती राज्यों से भी क्रिकेट के दीवाने धर्मशाला पहंचना शुरू हो गया है। इस मैच के लिए सभी टिकटें ऑनलाइन ही बिक चुकी हैं।
न्यूजीलैंड की टीम शुक्रवार को करेगी अभ्यास
धर्मशाला पहुंचने के बाद न्यूजीलैंड की टीम शुक्रवार को क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर अभ्यास करेगी। इस दौरान टीम के खिलाड़ी नैट पर प्रैक्टिस कर करेंगे।