IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 175 रनों का लक्ष्य, रिंकू-जितेश ने की धमाकेदार बल्लेबाजी

सीरीज के चौथे मुकाबले में रायपुर के मैदान पर आमने-सामने भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम।

963
Photo : Twitter : @BCCI

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चौथा टी20 मैच (T20 Match) रायपुर (Raipur) के हुतात्मा वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड (Captain Matthew Wade) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी (Bowling) करने का फैसला किया है। सीरीज में टीम इंडिया पहले ही 2-1 से आगे है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

जितेश शर्मा शानदार फॉर्म में दिख रहे थे, लेकिन बड़ा स्ट्रोक लगाने के प्रयास में वह आउट हो गए। उन्होंने मैच में 19 गेंदों में 35 रन बनाए।

यह भी पढ़ें- Central Railway: राम करण यादव ने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का पदभार संभाला

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 175 रनों का टारगेट
भरत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को 175 रन बनाने हैं। भारत के लिए रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। इसके अलावा जितेश शर्मा ने 35 रन, जयसवाल ने 37 रन और गायकवाड़ ने 32 रन बनाये।

भारतीय टीम में चार बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव हुए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार को, अर्शदीप सिंह की जगह दीपक चाहर को, तिलक वर्मा की जगह श्रेयस अय्यर को और इशान किशन की जगह जितेश शर्मा को मौका मिला है।

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, मुकेश कुमार, दीपक चाहर, आवेश खान, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन
जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमॉट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन द्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.