Asia Cup 2023: ACC ने लिया बड़ा फैसला, 10 सितंबर को होगा IND vs PAK मैच

श्रीलंका के मौसम को देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को होने वाले सुपर-4 मैच के लिए रिजर्व डे जोड़ने का फैसला किया है।

272

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 राउंड में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मैच हो पाएगा या नहीं ये बड़ा सवाल है। दरअसल यह मैच 10 सितंबर को होना है और इस दिन कोलंबो (Colombo) में भारी बारिश की आशंका है। हालांकि अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने इस मैच के लिए रिजर्व डे (Reserve Day) भी रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर 10 सितंबर को होने वाले इस मैच में बारिश खलल डालती है तो यह मैच अगले दिन यानी 11 सितंबर को पूरा किया जाएगा। सुपर-4 में सिर्फ इसी मैच के लिए रिजर्व डे का ऐलान किया गया है। इसके अलावा एशिया कप फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।

आपको बता दें कि एशिया कप के लीग राउंड में भारत-पाकिस्तान मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस मैच में भारत ने बल्लेबाजी की थी लेकिन पाकिस्तान की बल्लेबाजी से पहले ही इतनी तेज बारिश आ गई कि मैच रद्द करना पड़ा। पल्लेकेले में हुए इस मैच के रद्द होने से फैंस में काफी निराशा हुई। इसके बाद टीम इंडिया के अगले मैच में भी बारिश ने दस्तक दी। किसी तरह टीम इंडिया ने नेपाल को हराकर सुपर-4 में जगह बनाई। अब सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान से मुकाबले पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। यही वजह है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल को रिजर्व डे का ऐलान करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- चुनावी हलफनामे में अपराध छुपाने के आरोप से बरी हुए फडणवीस, कोर्ट ने बताई ये वजह

गौरतलब है कि रविवार को कोलंबो में खेले जाने वाले भारत बनाम पाकिस्तान हाईवोल्टेज मैच पर सभी की निगाहें होंगी। एशिया कप में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। लेकिन, बारिश के कारण इसे रद्द कर दिया गया। वहीं, इस रविवार को खेले जाने वाले मैच के दौरान बारिश की 90 फीसदी संभावना है। अगर मौसम साफ रहा तो मैच सुचारु रूप से चलेगा। लेकिन अगर बहुत ज्यादा बारिश हुई तो मैच रद्द कर दिया जाएगा। इसके बाद रिजर्व डे पर मैच खेला जाएगा।

देखें यह वीडियो- विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम घोषित

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.