IND vs SA Test Series: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत तैयार, बीसीसीआई जल्द कर सकता है ऐलान

बीसीसीआई जल्द ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान करेगी।

1012
Photo : File

दिसंबर के पहले हफ्ते में टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका (South Africa) का दौरा करेगी। यहां टेस्ट (Test), वनडे (ODI) और टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जाएंगी। टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी। इसका पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) गुरुवार को इस दौरे के लिए टीम की घोषणा कर सकता है। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को लेकर फैंस के मन में सवाल होंगे। देखने वाली बात ये होगी कि क्या बीसीसीआई रहाणे और पुजारा को मौका देती है या नए चेहरों पर दांव लगाएगी।

रहाणे ने कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वह अनुभवी भी हैं। लेकिन, वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को मौका मिलने की संभावना ज्यादा है। रहाणे ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस सीरीज में वह कुछ खास नहीं कर सके। रहाणे ने पिछले घरेलू मैचों में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने पिछले पांच मैचों में 8, 3, 34, 15 और 13 रन की पारियां खेली हैं।

यह भी पढ़ें- Prime Minister मोदी ने विकसित भारत के बताए चार अमृत, बड़ी जातियों को लेकर कही ये बात

पुजारा ने दोहरा शतक भी लगाया
पुजारा की बात करें तो अगर नए खिलाड़ियों को मौका मिलता है तो वह बाहर हो सकते हैं। पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट जून 2023 में खेला था। उन्होंने भारत के लिए अब तक 103 मैच खेले हैं। इस दौरान 7195 रन बनाये हैं। पुजारा ने दोहरा शतक भी लगाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 206 रन रहा है। उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं।

मैच केपटाउन में होगा
आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 10 दिसंबर से खेली जाएगी। इसके बाद 14 दिसंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से और दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा। यह मैच केपटाउन में होगा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.