IND-W vs WI-W: भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया, सीरीज को किया क्लीन स्विप

जवाब में भारतीय टीम ने 28.2 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। भारत ने पहला वनडे मैच 211 रन और दूसरा 115 रन से जीता था।

68

IND-W vs WI-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने तीसरे वनडे मैच (3rd ODI match) में वेस्टइंडीज (West Indies) को 5 विकेट से हराकर (defeated by 5 wickets) तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली है। वेस्टइंडीज की इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.5 ओवर में 162 रन पर सिमट गई।

जवाब में भारतीय टीम ने 28.2 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। भारत ने पहला वनडे मैच 211 रन और दूसरा 115 रन से जीता था।

यह भी पढ़ें- Boxing Day Test: यशस्वी की पारी के बाद लड़खड़ाई भारत की पारी, भारत 310 रन से पीछे

163 रनों का लक्ष्य
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और केवल 23 रनों के स्कोर पर स्मृति मंधाना (04) और हरलीन देओल (01) पवेलियन लौट गईं। 55 के कुल स्कोर पर प्रतीका रावल (18) को हेली मैथ्यूज ने पवेलियन भेज भारत को तीसरा झटका दिया। 73 के कुल स्कोर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर को एफी फ्लेचर ने बोल्ड कर भारत की मुश्किलें बढ़ा दीं। हरमनप्रीत ने 22 गेंदों पर 7 चौकों की बदौलत 32 रन बनाए।

यह भी पढ़ें- Pakistan: 26/11 आतंकी हमलों के आरोपी अब्दुल रहमान मक्की की मौत, जानिये कितना संगीन था आरोप

56 रनों की साझेदारी
यहां से जेमिमा रौड्रिग्स और दीप्ति शर्मा ने पांचवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी कर भारत स्कोर 129 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर करिश्मा रामहरक ने जेमिमा को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया। जेमिमा ने 29 रन बनाए। इसके बाद दीप्ति और रिचा घोष ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और भारत को 28.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर जीत दिला दी। रिचा ने छक्का लगाकर मैच का समापन किया। दीप्ति 48 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की बदौलत 39 और रिचा 11 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्के की बदौलत 23 रन बनाकर नाबाद रहीं। दीप्ति शर्मा (6 विकेट और 39 रन) को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और रेणुका सिंह ठाकुर को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।

यह भी पढ़ें- Pragati Yatra: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन को लेकर सीएम नीतीश ने लिया फैसला, प्रगति यात्रा रद्द

वेस्टइंडीज की टीम 162 पर सिमटी, दीप्ति ने लिये 6 विकेट
इससे पहले दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ठाकुर की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 38.5 ओवर में केवल 162 रनों पर समेट दिया। दीप्ति ने 6 और रेणुका ने 4 विकेट लिए। वेस्टइंडीज की तरफ से चिनेल हेनरी ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 61 और शेमाइन कैम्पबेल ने 46 रन बनाए। इन दोनों के अलावा आलियाह एलीने ने 21 रन बनाए। वेस्टइंडीज के बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.