टी-20 रॉयल एसएस कप के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को ‘इतने’ रन से हराया

भारत के 110 रन के जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाज सटीक भारतीय गेंदबाजी के समक्ष टीक नहीं सके।

108

भारत और बांग्लादेश के बीच दिव्यांगजनों के अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट सीरीज “रॉयल एसएस कप” के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 36 रनों से पराजित कर सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली है। सीरीज का निर्णायक मैच गुरुवार को खेला जाएगा।

दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के तत्वावधान में झारखंड डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से मेकॉन स्टेडियम रांची में खेले जा रहे “रॉयल एसएस कप” के वर्षा से बाधित 8 -8 ओवर के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने खराब शुरुआत की और 1.1 ओवर में सात रन पर दो विकेट गंवा दिए। उसके बाद गुलामुद्दीन 61 (24गेंद ), कैलाश 17 (8 गेंद) और निशांत 10 (5 गेंद) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत का स्कोर 8 ओवरों में 4 विकेट पर 109 रन तक पहुंचाया। मोनिर और थिरथों ने एक-एक विकेट लिया, जबकि ह्रीदोय ने 2 विकेट झटके।

टीक नहीं सके बांग्लादेश के बल्लेबाज
भारत के 110 रन के जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाज सटीक भारतीय गेंदबाजी के समक्ष टीक नहीं सके। 5 विकेट खोकर 8 ओवरों में केवल 73 ही रन बना सके। रांची के निशांत कुमार उपाध्याय ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 9 रन देकर 2 विकेट लिये। आज के मैच के लिए गुलामुद्दीन मैन ऑफ द मैच चुने गए। आज का मैच बांग्लादेशी कप्तान सौमित खान का अंतिम मैच था। दोनों देशों के खिलाड़ियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

इन्होंने बढ़ाया हौसला
28 सितंबर को खेले गए मैच के मुख्य अतिथि श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध है। मैच में रांची की मेयर आशा लकड़ा, उप मेयर संजीव विजयवर्गीय, चैंबर ऑफ कॉमर्स के विकास, सांसद प्रतिनिधि कुमुद झा, दिवाकर मेहता, वार्ड पार्षद अरुण झा, अमित तिवारी, अपराजिता मिश्र, प्रमोद कुमार, ज्योति सिंह, रेनू पांडे, दीपा चौधरी, राजेश शाह आदि ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.