महिला विश्व कपः भारत ने की जीत से शुरुआत, पाकिस्तान को 107 रन से दी मात

महिला विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 107 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह लगातार 11वीं जीत है।

151

भारत ने विश्व वर्ल्ड कप की शुरुआत जीत से की है। पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हरा दिया। अब भारत का मुकाबला 10 मार्च को मेजबान न्यूजीलैंड से होगा।

महिला विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 107 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 244 रन बनाए। टीम की ओर से स्मृति मंधाना ने 52, दीप्ति शर्मा ने 40, पूजा वस्त्रकर ने 67 और स्नेहा राणा ने नाबाद 53 रन पारी खेली।

पाकिस्तान का ऐसा रहा प्रदर्शन
जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन ने सबसे अधिक 30 रन बनाए। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट लिए। इनके साथ ही झूलन गोस्वामी और स्नेहा राणा ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। मेघना और दीप्ति ने एक-एक खिलाड़ी को आउट करने में सफलता प्राप्त की।

भारत की लगातार 11वीं जीत
भारत की पाकिस्तन के खिलाफ यह वनडे में लगातार 11 वीं जीत है। टीम इंडिया ने पाकिस्तन के खिलाफ सभी 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जबकि महिला वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच चार मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने चारों मैचों में भारत को परास्त किया है। हालांकि इस मैच में प्रशंसक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के कारण मैच एकतरफा हो गया।

बुरे फॉर्म से गुजर रही है पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान की महिला टीम का विश्व कप में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। टीम 16 मार्च 2009 से लेकर अब तक विश्व कप में 15 मैच खेल चुकी है और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.