भारत ने श्रीलंका को टी20 श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने श्रृंखला को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। एक बार फिर भारत की इस जीत के हीरो मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रहे, जिन्होंने 9 चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। श्रेयस को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। साथ ही शानदार फॉर्म की वजह से उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।
श्रेयस अय्यर ने दिलाई जीत
श्रीलंका के दिए 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत फिर ठीक नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा महज 5 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि उनके साथी सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे दीपका हुड्डा ने 16 गेंदों का सामना कर 21 रन बनाए। वहीं वेंकटेश अय्यर 5 रन बनाकर आउट हुए। चार विकेट गिरने के बाद जडेजा और श्रेयस अय्यर ने टीम को जीत दिला दी। भारतीय टीम ने 19 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया।
लड़खड़ा गई श्रीलंकाई टीम
इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम श्रीलंका की शुरुआत भी ठीक नहीं रही और लगातार विकेट गिरने की वजह से वो सिर्फ 146 रन बना सकी। मेहमान टीम के लिए सिर्फ दसुन शनाका (नाबाद 74 रन) ही थोड़ा संघर्ष दिखा सके। उनकी 9 चौके और 2 छक्कों की शानदार पारी की बदौलत ही श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 146 रन बनाए।