भारत ने अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में अपना विजयी क्रम जारी रखते हुए ग्रीको-रोमन वर्ग में दो और कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत के अब तक इस प्रतियोगिता में रिकॉर्ड तीन पदक हो गए हैं। अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ग्रीको-रोमन शैली में पहली बार तीन पदक जीतकर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया।
नितेश ने स्पेन में अंडर-23 सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्राजील के इगोर फर्नांडो अल्वेस डी क्विरोजिन को हराकर 97 किलोग्राम का कांस्य पदक जीता। नितेश ब्राजील के पहलवान पर पूरी तरह हावी रहे और 10-0 से जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें – पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध को लागू करवाने के लिए 408 टीमों का गठन
विकास ने 72 किलोग्राम कांस्य पदक मैच में जापान के डाइगो कोबायाशी को हराकर पदक अपने नाम किया। भारतीय पहलवान ने 6-0 से जीत हासिल की।
इससे पहले साजन ने अंडर-23 कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप में भारत का पहला ग्रीको-रोमन पदक जीता था। इस पहलवान ने रेपेचेज दौर में यूक्रेन के दिमित्रो वासेत्स्की को हराकर ऐतिहासिक पदक जीता। साजन ने वासेत्स्की को 10-0 से हराया।
Join Our WhatsApp Community