Asian Games 2023: भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, हॉकी में दर्ज की ऐतिहासिक जीत

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने लीग चरण के मैच में पाकिस्तान को 10-2 से हरा दिया। इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

182

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के 19वें सीजन में भारतीय पुरुष टीम (Indian Men’s Team) ने हॉकी (Hockey) में पाकिस्तानी टीम (Pakistani Team) को हरा दिया है। पूल मैच में भारत (India) ने 10-2 से बड़ी जीत दर्ज की है। भारतीय टीम शुरू से ही पाकिस्तान पर पूरी तरह हावी दिखी। भारत ने पहले हाफ में 4 गोल किए, जबकि दूसरे हाफ में 6 गोल हुए। पाकिस्तान के स्कोर पर नजर डालें तो उनके खिलाड़ी पहले हाफ में एक भी गोल नहीं कर सके और दूसरे हाफ में भी वे सिर्फ 2 गोल ही कर सके और पिछड़ गए।

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा 4 गोल किए। वरुण भी 2 गोल करने में कामयाब रहे। इसके अलावा शमशेर, मनदीप, ललित और सुमित ने एक-एक गोल किया।

यह भी पढ़ें- Air Show: भोपाल के आसमान में गरजे लड़ाकू विमान, वायुसेना ने दिखाये हैरतअंगेज करतब

पहले क्वार्टर में दो गोल
पहले क्वार्टर में भारत ने आठवें मिनट में ही पहला गोल कर दिया। मनदीप सिंह ने फील्ड गोल कर टीम इंडिया को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद 11वें मिनट में पाकिस्तानी गोलकीपर की गलती पर भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला। इस पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल कर भारतीय टीम को 2-0 से आगे कर दिया। पहले क्वार्टर में भारतीय टीम के पास 2-0 की बढ़त थी।

दूसरे क्वार्टर में भारत ने 4-0 की बढ़त ले ली
दूसरे क्वार्टर के 17वें मिनट में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से शानदार गोल किया और टीम इंडिया की बढ़त 3-0 कर दी। इसके बाद 30वें मिनट यानी दूसरे क्वार्टर के आखिरी क्षणों में सुमित, ललित और गुरजंत की जुगलबंदी से भारत ने चौथा गोल किया। मध्यांतर तक भारत ने पाकिस्तान पर 4-0 की बढ़त बना ली थी।

आखिरी क्वार्टर में भारत ने 3 गोल किए
मैच के आखिरी क्वार्टर में भारत ने अपनी लय बरकरार रखी और 3 और गोल दागे और मैच 10-2 के अंतर से समाप्त किया। इस मैच में पाकिस्तानी टीम से कई बुनियादी गलतियां भी देखने को मिलीं। अब भारत को अपना आखिरी मैच पूल ए में बांग्लादेश टीम के खिलाफ खेलना है।

भारतीय हॉकी टीम का पूल-ए में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है और उसने अपने सभी मैच शानदार ढंग से जीते हैं। भारत ने अपने पहले मैच में उज्बेकिस्तान के खिलाफ 16-0 से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने सिंगापुर की टीम को 16-1 से हरा दिया। तीसरे मैच में जापान की मजबूत टीम के खिलाफ 4-2 से रोमांचक जीत हासिल की।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.