छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच प्रदेश में खेले जाने वाला पहला इंटरनेशनल मैच होगा। सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम पहले मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल का ली हैं।
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए छह आईपीएल मुकाबलों में सबसे बड़ा स्कोर 164 रन रहा है। यहां औसत स्कोर 149.6 रहा है। जानकारों के अनुसार गेंदबाज यहां हावी रहे हैं। वैसे यह टी 20 के आंकड़े हैं और भारत तथा न्यूजीलैंड के बीच यहां वनडे मुकाबला खेला जाना है। कहा जा सकता है कि वनडे मैच में यहां गेंदबाजों को और ज्यादा मदद मिल सकती है।
आईपीएल के छह मैचों का ऐसा रहा है हाल
इसके पहले हुए मैच के आंकड़ों की बात करें तो यहां आईपीएल के कुल छह मैच हुए हैं, जिसमें से चार मैच रनों का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने छह मैचों में से सिर्फ दो में ही जीत हासिल की है। यहां दिल्ली डेयर डेविल्स ने सबसे ज्यादा 164 रन बनाये हैं, जबकि सबसे कम स्कोर 119 रन चेन्नई सुपर किग्स का रहा है।
यह भी पढ़ें – आईसीआईसीआई बैंक लोन घोटाला: वेणुगोपाल धूत को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
रोड सेफ्टी टूर्नामेंट का हाल
वहीं रोड सेफ्टी टूर्नामेंट की बात करें तो यहां भी जीत रनों का पीछा करने वाली टीमों के साथ ही है। यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में 12 बार टीमों ने जीत दर्ज की है, वहीं पहले बल्लेबाजी कर आठ बार टीमों ने जीत दर्ज की है। रायपुर स्टेडियम में रोड सेफ्टी मैच का सबसे हाई स्कोर 218 रन 20 ओवर में रहा है, जबकि इंग्लैंड ने यहां न्यूनतम 78 रन बनाये हैं।