भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के फैंस (Fans) के लिए बुरी खबर आई है। दरअसल, आज सुबह से ही कोलंबो (Colombo) में मौसम साफ था। ऐसा लग रहा था कि भारत-पाकिस्तान मैच (India-Pakistan Match) आज पूरा हो जाएगा, लेकिन अचानक मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई। ऐसे में आज भारत-पाक मैच समय पर शुरू नहीं होगा।
कोलंबो में लगातार बारिश हो रही है। पूरे मैदान को कवर कर दिया गया है। मैच समय पर शुरू होने की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में पूरा 50-50 ओवर का मैच खेला जाएगा या नहीं, इस पर संशय पैदा हो गया है।
यह भी पढ़ें- Sanatan Dharma: हिन्दू संगठनों ने उदयनिधि स्टालिन का ऐसे किया विरोध
#WATCH | Cloudy weather and light rainfall in Colombo, Sri Lanka ahead of India vs Pakistan match in Asia Cup 2023.
India is at 147/2 in 24.1 overs, the match will resume at 3pm. pic.twitter.com/ftY6PnI1UG
— ANI (@ANI) September 11, 2023
मैच शुरू होने से 90 मिनट पहले भारी बारिश हुई। मैदान को पूरी तरह से कवर कर दिया गया है। फिलहाल कोलंबो में बारिश हो रही है। अचानक हुई बारिश से मैच के समय पर शुरू होने की संभावना कम हो गई है। आपको बता दें कि आज भारत-पाक मैच दोपहर 3 बजे शुरू होना था, लेकिन अब मैच समय पर शुरू होने की संभावना बहुत कम है।
कल केवल 24.1 ओवर का खेल हो सका
गौरतलब है कि भारत-पाक मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया था। रविवार (10 सितंबर) को सिर्फ 24.1 ओवर का खेल हो सका। बारिश आने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए थे। विराट कोहली 08 और केएल राहुल 17 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले रोहित शर्मा 56 रन और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community