India vs England Test Match: रांची के जेएससीए स्टेडियम(JSCA Stadium, Ranchi) में भारत और इंग्लैंड के बीच 23 से 27 फरवरी तक सीरीज का चौथा टेस्ट मैच(Fourth Test match of the series between India and England from 23 to 27 February) मुकाबला खेला जाना है। भारत 2-1 की लीड के साथ इंग्लैंड पर दबाव बनाए हुए है।
दोनों टीमों ने किया जमकर अभ्यास
21 फरवरी को दोनों टीमों ने अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया। भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों ने बारी-बारी से ओवल ग्राउंड में नेट में प्रैक्टिस की। इंग्लैंड ने सुबह में तीन घंटे तक अभ्यास किया। जबकि भारतीय टीम ने दोपहर में प्रैक्टिस किया। इस दौरान जेएससीए के ओवल मैदान में बने प्रैक्टिस नेट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने पसीना बहाया। साथ ही मुख्य मैदान में वार्मअप, फील्डिंग और कैच प्रैक्टिस भी किया।
इन खिलाड़ियों ने नेट में बहाया सबसे अधिक पसीना
अभ्यास के पहले दिन नेट में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डिकल ने नेट में सबसे अधिक समय बिताया। रोहित शर्मा और शुभमन ने भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाजों को नेट में खेला। कुछ खिलाड़ियों को नेट में लोकल गेंदबाज भी प्रैक्टिस कराते रहे।
इस दौरान राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से ऑर्ब्जव करते रहे। नेट प्रैक्टिस के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने भी जमकर गेंदबाजी की। मो. सिराज ने सबसे देर तक रोहित और शुभमन गिल को गेंदबाजी की। दोनों टीम होटल रेडिशन ब्लू में रुकी है। बस से दोनों टीम कड़ी सुरक्षा के बीच स्टेडियम ले जाया गया और दोनों टीम को वापस होटल लाया गया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।
Join Our WhatsApp Community