भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की सीरीज (Series) का तीसरा टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मैच गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में खेला जा रहा है। भारतीय टीम पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन दमदार रहा है।
बल्लेबाजी में यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन का बल्ला जमकर बोला है। वहीं गेंदबाजी में कृष्णा और रवि बिश्नोई ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं, कंगारू टीम खुद को सीरीज में बनाए रखने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें- काशी तमिल संगमम का दूसरा चरण इस दिन से होगा शुरू
ईशान से एक और विस्फोटक पारी की उम्मीद
ईशान किशन ने इस सीरीज में अब तक बल्ले से काफी प्रभावित किया है। ईशान ने दो मैचों में दो अर्धशतक लगाए हैं। तीसरे टी20 में भी भारतीय टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
गुवाहाटी की पिच से बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। इसी मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था, जिसमें 400 से ज्यादा रन बने थे।
टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करने उतरेगी
भारतीय टीम आज गुवाहाटी में सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पांच मैचों की सीरीज में टीम 2-0 से आगे है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट/ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर सांघा।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community