भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच रविवार (24 सितम्बर) को इंदौर (Indore) के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium) में तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 147 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है और ऑस्ट्रेलिया 82 मैच जीते हैं। भारतीय टीम 55 मैच जीतने में सफल रही है। दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकला है।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के नेतृत्व में रेलवे में नए अध्याय की शुरुआत: किशन रेड्डी
दोनों टीमों की Playing 11
भारत की प्लेइंग 11- शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11- डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन।
भारत ने सीरीज जीती
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जीत ली है। इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में उसने डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 99 रनों से जीत हासिल की। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
कंगारू टीम 28.2 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया । भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 399 रन बनाए। बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम से 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य मिला। कंगारू टीम 28.2 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई। रविंद्र जडेजा ने शॉन एबॉट को क्लीन बोल्ड कर भारत को 99 रनों से जीत दिला दी। अश्विन और जडेजा को तीन-तीन विकेट मिले। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को दो विकेट मिले।