राष्ट्रमंडल खेल 2022 में कुश्ती स्पर्धा में 6 अगस्त को रवि दहिया और महिला पहलवान विनेश फोगाट के बाद पहलवान नवीन ने भारत को एक और स्वर्ण पदक दिला दिया। कुश्ती स्पर्धा में अभी तक यह भारत का इस साल छठा स्वर्ण पदक है। बर्मिंघम में 9वें दिन 6 अगस्त देर रात भारत के नवीन ने पुरुषों के 74 किग्रा फ्रीस्टाइल में पाकिस्तान के मोहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
इस तरह चला मुकाबला
पहले राउंड में दोनों पहलवानों ने आक्रामक तरीके से मुकाबला शुरू किया। नवीन ने बड़ी चालाकी से पाकिस्तानी पहलवान को पटखनी देकर दो प्वाइंट अपने नाम किए। प्रशंसकों का पूरा समर्थन भारतीय पहलवान के पक्ष में दिखाई दिया और “इंडिया जीतेगा” का शोर गूंज उठा। इसके बाद नवीन ने 5 प्वाइंट लेते हुए 9-0 से यह मुकाबला जीतकर भारत की झोली में 12वां स्वर्ण पदक डाल दिया।
ये भी पढ़ें – राणे उतरेंगे रण में! नहीं रुके हिंदुओं पर हमले तो जैसे को तैसा उत्तर
नवीन ने सेमीफाइनल मुकाबले में चार्ली बॉलिंग को 12-1 से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था जबकि क्वार्टर-फाइनल में हांग येव लू को 10-0 से हराकर उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
Join Our WhatsApp Community