टेस्ट मैच में सबसे कम रन बनाने के 42 रन के सेहरे को टीएम इंडिया ने 46 साल बाद बदल दिया है। एडिलेड मैदान में हुए टेस्ट मैच में टीम इंडिया 36 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में भारतीय टीम का स्कोर कार्ड ऐसा है कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि स्कोर कार्ड है या फोन नंबर? इसके अलावा यह स्कोर टेस्ट मैच में बनाया गया है या 20-20 मैच में?
एडिलेड में टेस्ट मैच चल रहा था। क्रीज भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक ढेर हो रहे थे। मैं लोकल ट्रेन से कार्यालय के लिए निकला था कि किसी ने कहा भाई, टीम इंडिया के शेर तो ऐसे ढेर हो रहे हैं जैसे मैदान के बाहर कोरोना वैक्सीन मिल रही हो। एक जाता है और तुरंत लौट आता है। उस सहयात्री की टिप्पणी सुनकर थोड़ी हंसी आई लेकिन उससे अधिक टीम इंडिया के इन रनवीरों की नाकामी पर दुख हुआ। ये वही हैं जिन्हें देश में वो सम्मान, पैसा, पुरस्कार मिलता है जो अन्य खेलों के खिलाड़ियों को कभी नसीब भी नहीं होता। इसके बाद लगा कि चलो देखें इसके पहले का रिकॉर्ड क्या रहा है।
ये भी पढ़ें – बंगाल में अमित शाह! दल-बदल, डिनर डिप्लोमैसी से बदलेगा भाग्य?
रहा है सबसे कम रन
सन 1974 में 42 रन पर टीम इंडिया आउट हो गई थी। यह मैच इंग्लैंड के विरुद्ध लॉर्ड्स के मैदान पर था। इस मैच में दूसरी इनिंग के इस स्कोर में एक ही बल्लेबाज एकनाथ सोलकर ने डबल डिजिट यानी 18 रन बनाए थे। अब 36 रन के स्कोर ने इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। ध्यान दीजिए 1974 में मिलनेवाले संसाधन कैसे रहे होंगे और आज अत्याधुनिक साजो सामान से लैस ये खिलाड़ी कितनों को आईकॉन बन जाते हैं। फिर भी ये प्रदर्शन लज्जास्पद नहीं तो क्या है?
किसके नाम सबसे कम रन का रिकॉर्ड?
1955 में न्यूजीलैंड की टीम 26 रन पर आउट हो गई थी। यह न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच ऑकलैंड में था। जबकि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारतीय टीम का 36 रन पर ऑल आउट होना 1955 के बाद दूसरा सबसे कम स्कोर है।
Join Our WhatsApp Community