बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में चोट लगने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं। इनमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सहित दो और खिलाड़ी शामिल हैं। यह जानकारी टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने दी है। कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद कहा कि यह (ऊंगली की चोट) ठीक नहीं है। भाग्यशाली हूं कि यह फ्रेक्चर नहीं है, इसलिए बल्लेबाजी करने आ सका।
ये खिलाड़ी भी नहीं खेलेंगे तीसरा वनडे
कोच द्रविड़ ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोट के चलते अब तीसरा वनडे नहीं खेल पाएंगे। तीनों खिलाड़ी वापस मुंबई जाएंगे, जहां एक्सपर्ट उनकी मेडीकल जांच करेंगे। इसके बाद ही साफ होगा कि वे टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रह पाएंगे या नहीं। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम 7 दिसंबर को बांग्लादेश से दूसरा मैच हारने के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज भी गवां चुकी है। अब आखिरी व तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को चटगांव में खेला जाएगा।