IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) (आईपीएल) 2025 के 27वें मुकाबले में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के रिकॉर्ड शतक की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 8 विकेट से हरा दिया है।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब ने 246 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे हैदराबाद ने 18.3 ओवर में हासिल कर लिया। शानदार शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Second highest successful run-chase in the #TATAIPL ✅
Runs galore, records broken and Hyderabad rises to a run-chase that will be remembered for the ages 🤩
Take a bow, @SunRisers 🧡🙇
Scorecard ▶ https://t.co/RTe7RlXDRq#SRHvPBKS pic.twitter.com/g60LVXPFpo
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025
यह भी पढ़ें- Manojranjan Kalia: जालंधर में भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड हमले का आरोपित इस शरह से गिरफ्तार
55 गेंद में 10 छक्के और 14 चौके लगाते हुए 141 रन
246 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराईजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा के साथ ट्रेविस हेड ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 171 रन की साझेदारी की। हेड 37 गेंद में 66 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अभिषेक ने 55 गेंद में 10 छक्के और 14 चौके लगाते हुए 141 रन की पारी खेली। इस दौरान अभिषेक ने महज 19 गेंद में अर्धशतक और 40 गेंद में शतक लगाया। क्लासेन 21 और किशन 9 पर नाबाद रहे। इस तरह एसआरएच ने 18.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 247 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें- Accident: बदरीनाथ हाईवे पर भल्लेगांव के समीप अलकनंदा में समाई थार, पांच की मौत
टॉस जीतकर बल्लेबाजी
पंजाब के लिए यजुवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 245 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पंजाब के बल्लेबाजों ने भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए चार ओवरों में 66 रन जोड़े। तीन ओवरों में ही इस जोड़ी ने टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया था। आर्या ने 13 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की मदद से 36 रन बनाए।
A knock to remember, a night to own 🫡
Abhishek Sharma is undoubtedly the Player of the Match in #SRHvPBKS for his record-shattering performance 🧡
Scorecard ▶ https://t.co/RTe7RlXDRq#TATAIPL | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/BQzQnYTMoa
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025
यह भी पढ़ें- Hanuman Jayanti: हिंदुओं में शौर्य और सामर्थ्य जागृत करने हेतु देशभर में गदापूजन का आयोजन !
ग्लेन मैक्सवेल फिर हुए फ्लॉप
उनके बाद आए कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी आक्रामक रुख अख्तियार किया। इस बीच प्रभसिमरन सिंह भी आउट हो गए। प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए। अय्यर का साथ देने नेहल वढेरा आए। हालांकि, वह ज्यादा आगे नहीं जा सके और 22 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हो गए। शशांक सिंह दो और ग्लेन मैक्सवेल तीन रन बनाकर पवेलियन लौट लिए। अय्यर अकेले लड़ रहे थे। इस बीच मार्कस स्टोनिस ने भी अपने बल्ला का दम दिखाया।
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: मुठभेड़ में 5 लाख पांच लाख का इनामी नक्सली ढेर, जानिये कौन था वो
अय्यर की शानदार पलटवार
अय्यर 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए। अय्यर ने 36 गेंदों पर छह चौके और छह छक्कों की मदद से 82 रन बनाए। स्टोइनिस ने 11 गेंदों पर एक चौका और चार छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए। हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने चार और ईशान मलिंगा ने दो विकेट लिए।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community