IPL 2025: पंजाब किंग्स की ओर से नए सितारे का हुआ उदय, जानें कौन हैं प्रियांश आर्य?

पहली ही आईपीएल सीज़न, पहला ही शतक और वह भी ऐसे अंदाज़ में कि सोशल मीडिया पर उनकी पारी के वीडियो वायरल होने लगे। क्रिकेट के इस महाकुंभ में यह किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसा डेब्यू था।

134

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) (आईपीएल 2025) की एक रात, जिसे प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) कभी नहीं भूल पाएंगे—और शायद क्रिकेट प्रेमी भी नहीं। 08 अप्रैल (मंगलवार) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से खेलते हुए इस 24 वर्षीय बल्लेबाज़ (24 year old batsman) ने महज 42 गेंदों में 103 रन ठोक दिए।

पहली ही आईपीएल सीज़न, पहला ही शतक और वह भी ऐसे अंदाज़ में कि सोशल मीडिया पर उनकी पारी के वीडियो वायरल होने लगे। क्रिकेट के इस महाकुंभ में यह किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसा डेब्यू था।

यह भी पढ़ें- Murshidabad: उपद्रव पर राज्यपाल ने प्रदेश सरकार से मांगी रिपोर्ट, जानें क्या हैं अपडेट

पहले ही ओवर से मचा दिया धमाल
प्रियांश ने अपनी पारी की शुरुआत ही धमाकेदार अंदाज़ में की। मैच की पहली ही गेंद पर खलील अहमद को डीप पॉइंट के ऊपर से छक्का जड़ा और पहले ओवर में कुल 16 रन बटोरे। शुरुआत से ही वह आक्रामक तेवरों में नजर आए और विकेट गिरने के बावजूद अपनी लय में बने रहे। उनकी 103 रनों की पारी में 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- IPL 2025: आरसीबी के इस ऑलराउंडर पर लगा भारी जुर्माना, जानिए क्या हुई गलती

कोच ने बताया ‘स्पेशल प्लेयर’
मैच के बाद पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच ब्रैड हैडिन ने प्रियांश की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “पहली ही प्रैक्टिस गेम में हमें पता चल गया था कि यह लड़का कुछ खास है। जब जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हुआ था, तब भी उसने माना कि वो एक बेहतरीन बॉल थी। लेकिन आज उसने दिखा दिया कि वह कितनी तेजी से सीखता है और कितना दमदार खिलाड़ी है।”

यह भी पढ़ें- Trinamool Congress: तृणमूल कांग्रेस में बड़ी दरार, चुनाव आयोग में भिड़े कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा

कौन हैं प्रियांश आर्य?
प्रियांश आर्य ने 2024 में दिल्ली प्रीमियर लीग में तब सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने एक ही ओवर में लगातार छह छक्के जड़े थे। दक्षिण दिल्ली सुपरस्टार्ज़ के लिए खेलते हुए उन्होंने 120 रन बनाए थे जिसमें 10 चौके और 10 छक्के शामिल थे। उस पारी में उनकी टीम ने 308/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

यह भी पढ़ें- PM Modi Russia Visit: रूस के 80वें विजय दिवस परेड में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी? जानें क्या है कार्यक्रम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से आईपीएल तक का सफर
2023-24 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रियांश दिल्ली के टॉप रन स्कोरर रहे थे। उन्होंने 7 पारियों में 222 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल था जो उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 10 छक्के लगाकर पूरा किया था। आईपीएल 2024 की नीलामी में वह नहीं बिके थे, लेकिन इस बार पंजाब किंग्स ने उन्हें ₹3.8 करोड़ में खरीदकर टीम में शामिल किया – और अब उन्होंने दिखा दिया कि वह इस कीमत के हर रुपये के हकदार हैं।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.