IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) (आईपीएल 2025) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का प्रतिनिधित्व कर रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) पर मंगलवार रात चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मोहाली (Mohali) में खेले गए मुकाबले के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Supreme Court: क्या सुप्रीम कोर्ट में वक्फ के खिलाफ अपील याचिकाएं टिक पाएंगी? जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
लेवल 1 का उल्लंघन
आईपीएल की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मैक्सवेल ने लेवल 1 का उल्लंघन स्वीकार किया है, जो आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के अंतर्गत आता है। यह अनुच्छेद मैच के दौरान फिक्सचर्स और उपकरणों के दुरुपयोग से जुड़ा है। हालांकि, आईपीएल ने स्पष्ट नहीं किया कि मैक्सवेल ने क्या नुकसान पहुंचाया। लेकिन उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी के फैसले को भी मान लिया।
Glenn Maxwell fined 25% of his match fees and handed one demerit point for breaching IPL Code Of Conduct. pic.twitter.com/kIFsUUtd7w
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 9, 2025
यह भी पढ़ें- PM Modi Russia Visit: रूस के 80वें विजय दिवस परेड में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी? जानें क्या है कार्यक्रम
नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की थी। मैक्सवेल नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करने आए लेकिन दूसरी ही गेंद पर रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच एंड बॉल्ड होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, गेंदबाज़ी में उन्होंने चेन्नई की पारी में पहला झटका दिलाया और रचिन रविंद्र को स्टंपिंग के ज़रिए आउट कराया।
यह भी पढ़ें- Jammu and Kashmir: अलगाववादी हुर्रियत को बड़ा झटका, इन तीन समूहों ने तोड़ा नाता
मैक्सवेल का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में अब तक मैक्सवेल का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका है। उन्होंने पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहली ही गेंद पर शून्य बनाया था। दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 30 रन (21 गेंदों में) बनाए थे। अब तक उन्होंने कुल तीन विकेट भी झटके हैं। हालांकि, पंजाब किंग्स ने अपने चार में से तीन मुकाबले जीते हैं।
यह भी पढ़ें- Rafale-M jets: फ्रांस से 26 राफेल-एम जेट खरीदेगा भारत, इतने हजार करोड़ रुपये का हुआ सौदे
फॉर्म पर संकट
पंजाब किंग्स का अगला मुकाबला शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में खेला जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि मैक्सवेल इस बार बल्ले से अपनी फॉर्म वापस पाते हैं या नहीं।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community